धमधा में खौफनाक कत्ल: पैसे के विवाद में मजदूर की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
धमधा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां पैसों के मामूली विवाद ने एक मजदूर की जान ले ली, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा है। आइए जानते हैं पूरी कहानी

धमधा (दुर्ग), 19 जुलाई 2025। धमधा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां मामूली पैसे के विवाद ने एक मजदूर की जान ले ली। लेकिन धमधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
18 जुलाई को थाना धमधा में प्रार्थी सोनेश्वर राणा द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम जाताघर्रा और कन्हारपुरी के बीच बन रहे निर्माणाधीन पुल के बीचो-बीच पानी भरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक की पहचान मानसिंह वल्के, पिता गोरेलाल वल्के, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम रामघड़ी, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) के रूप में की गई।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। डॉक्टर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट लगने के कारण हुई है। जिसके बाद थाना धमधा में अपराध क्रमांक 96/2025, धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
ऐसे हुआ खुलासा:
जांच के दौरान मृतक के साथी मजदूर कैलाश बिसेन पर संदेह हुआ। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कैलाश ने बताया कि वह और मानसिंह पुल निर्माण स्थल पर एक साथ काम कर रहे थे और वहीं एक झोपड़ी में साथ रहते थे। 17 जुलाई की रात करीब 7 बजे दोनों ने शराब पी और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी, उसी दौरान आरोपी ने पास में पड़े पत्थर से मानसिंह के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने आरोपी को 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा अपराध बेनकाब हुआ है। "आजाद हिन्द Times" आप तक पहुंचाता है हर बड़ी खबर सबसे पहले और सबसे सटीक रूप में। ???? ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करें या हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
नाम आरोपी :- डाकवर धुर्वे पिता रामसिंह धुर्वे उम्र 43 साल साकिन श्याम मदिर रोड़ दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग