दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में छठवां रैंक हासिल करने वाली वैष्णवी देवांगन को सांसद और विधायक ने किया सम्मानित

दुर्ग। दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में छठवां रैंक हासिल करने वाली वैष्णवी देवांगन को सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और विधायक ने सम्मानित किया।
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नगपुरा कक्षा दसवी की छात्र वैष्णवी देवांगन पिता गोपाल ने दसवी बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रवीण्य सूची में 06 वें रैंक 98.33% लाकर सफलता अर्जित किया है। आज नगपुरा रेस्ट हाउस में दुर्ग सांसद विजय बघेल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में वैष्णवी देवांगन का प्रतीक चिन्ह श्रीफल भेंटकर नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया और उनको बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ये दुर्ग जिला के लिए गौरव की बात है अपने माता पिता व गांव के साथ साथ अपने स्कूल जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।