चिटफण्ड के प्रकरण में 8 साल से फरार माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड के डॉयरेक्टर को दुर्ग पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ्तार

अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर दो निवेशकों से 10,20,000 रूपये की धोखाधड़ी कर आफिस बंद हो गए थे फरार

चिटफण्ड के प्रकरण में 8 साल से फरार माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड के डॉयरेक्टर को दुर्ग पुलिस ने  ओडिशा से किया गिरफ्तार

दुर्ग। थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) ने चिटफण्ड के प्रकरण में 8 साल से फरार माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड के डॉयरेक्टर को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) के प्रकरण में लगभग 8 वर्ष से फरार था।अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर दो निवेशकों से 10,20,000/- रूपये की धोखाधड़ी के बाद आफिस बंद फरार हो गए थे।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया रूखमणी बाई साहू पति स्व. दूजेराम साहू उम्र 55 साल निवासी ग्राम जेवरा सिरसा ने चौकी स्मृतिनगर में दिनांक 18.05.2017 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि माइको फाइनेन्स लिमिटेड के डायरेक्टरों द्वारा अधिक ब्याज देने और पैसा डबल होने की झांसा देकर वर्ष 2008 से लगातार उसके पति से 9,70,000/ रूपये एवं एक अन्य निवेशक से 50000/- इस प्रकार दो निवेशकों से 10,20,000/- जमा कराकर धोखाधड़ी कर आफिस बंद कर भाग गये । रिपोर्ट पर दिनांक 18.05.2017 को थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में अप.क. 221/2017 धारा 420, 409 भा.द.वि. 3,4,5 चिटफण्ड एवं धन परिचालन पाबंदी अधिनियम 1978 छ.ग. निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड का डॉयरेक्टर *दुर्गा प्रसाद मिश्रा, बैकुंठनाथ पटनायक, सुरथादास, अशोक कुमार पटनायक, बिजोय कुमार राउत्रे के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण अपराध कायमी के पूर्व से ही फरार हो गए थे ।

चिटफण्ड के प्रकरणों में फरार डायरेक्टरों की पतासाजी एवं गिरफ्‌तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कम में आर.ओ.सी. से प्राप्त जानकारी के आधार पर कम्पनी के डॉयरेक्टर की पतासाजी हेतु एक टीम odisha भेजा गया। टीम व्दारा ओडिशा से माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड कम्पनी के डायरेक्टर सुरथादास को विधिवत गिरफ्‌तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है। शेष फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

 गिरफ्तार आरोपी-

 सुस्थादास पिता ढोई चरन दास उम्र 45 वर्ष निवासी प्लाट नं. 720/724 यूनिट 09 भोई नगर लक्ष्मीनारायण बस्ती थाना शहीदनगर जिला खोरधा (ओडिशा)