आदिवासी महिला से उपसरपंच ने किया लव मैरिज, 10 गांवों की पंचायत ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना

पंचायत बनी 'अदालत', प्यार बना 'गुनाह'

आदिवासी महिला से उपसरपंच ने किया लव मैरिज, 10 गांवों की पंचायत ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आदिवासी महिला से लव मैरिज करने पर 10 गांवों की पंचायत ने 1.30 लाख का जुर्माना लगाया है। हर्रई ब्लॉक के सालढाना गांव के उपसरपंच उरदलाल यादव की यह शादी  क्षेत्र के 'ठेकेदारों' को यह रास नहीं आई। दस गांवों के सरपंचों ने मिलकर पंचायत बिठाई और फरमान जारी कर दिया कि 1.30 लाख का हर्जाना दो, नहीं तो समाज से बाहर कर दिए जाओगे।

जानकारी के अनुसार सितंबर 2024 में सालढाना समेत 10 गांवों के सरपंच एकजुट हुए। उनकी 'अदालत' बैठी और 'गुनाह' तय हुआ - एक गैर-आदिवासी का आदिवासी महिला से विवाह। सजा भी तुरंत सुना दी गई - मोटा जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार का खौफ। शादी को सालभर हो गया, लेकिन पंचायत का 'इंसाफ' अभी बाकी है। एक साल बीतने के बाद भी जब उपसरपंच ने जर्माना राशि अदा नहीं की तो पंचायत की तरफ से ही बिरजू पिता जहरलाल जनसुनवाई में पहुंच गए और प्रशासन से गुहार लगाई - हुजूर, हमारा जुर्माना वसूल करवाओ! जनसुनवाई में अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझा है और जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार अगर पंचायत का यह आदेश गैरकानूनी निकला, तो सरपंचों पर गाज गिरना तय है।