धर्मांतरण के हिंसक विरोध और प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ छत्तीसगढ़ बंद 24 दिसंबर को

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा चेम्बर कार्यालय में अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में व्यापारिक संगठनों और चेम्बर पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें भिलाई चेम्बर ने सर्व समिति के द्वारा आयोजित बंद को समर्थन दिया है।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजाति समाज पर किए गए योजनाबद्ध हमले और स्थानीय प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया । छत्तीसगढ़ द्वारा 24 दिसंबर को आहूत छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन में चेम्बर ने सभी बाजारों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किये जो सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान 2 बजे तक बंद रखने का आह्वान करेंगे। बैठक की शुरुआत में चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि आमाबेड़ा की हृदयविदारक घटना प्रदेश के आदिवासी एवं अन्य समाजों के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए चेम्बर इस बंद का पुरजोर समर्थन करता है।

अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने बताया कि बंद को इतना सुनियोजित रखा जाएगा कि ट्रांसपोर्टेशन और कच्चे माल के व्यापारियों को कम से कम आर्थिक नुकसान हो। अजय भसीन ने स्पष्ट किया कि बंद के दौरान मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे ताकि मरीजों और अति-आवश्यक यातायात में कोई बाधा न आए। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान किया गया है। जवाहर मार्केट व सर्कुलर मार्केट क्षेत्र में शिव राज शर्मा, विजय गुप्ता,निरंकार सिंह लिंक रोड में चिन्ना राव , प्रेम रतन गहलोत, सुपेला क्षेत्र में विनय सिंह, दर्शन खटवानी, राकेश मल्होत्रा,राहुल चेलानी, नेहरू नगर , स्मृति नगर क्षेत्र में रॉकी अग्रवाल, सेक्टर क्षेत्र में नरेश वासवानी,उत्तमचंद जैन, भिलाई 3 क्षेत्र में अनिल जेठानी, शमन लाल नाथानी, सुषमा जेठानी , कुम्हारी में विशाल राठौर सभी बाजारों में जाकर व्यापारियों को बंद के समर्थन के लिए निवेदन करेंगे।

