भिलाई की जनता के मुद्दों पर विधायक देवेंद्र यादव का दो दिवसीय गांधीवादी सत्याग्रह शुरू

भिलाई की जनता के मुद्दों पर विधायक देवेंद्र यादव का दो दिवसीय गांधीवादी सत्याग्रह शुरू

भिलाई। भिलाई की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने सिविक सेंटर पार्किंग स्थल पर दो दिवसीय गांधीवादी सत्याग्रह की शुरुआत कर दी है। यह सत्याग्रह 20 और 21 दिसंबर तक चलेगा। विधायक यादव बीएसपी प्रबंधन की उन नीतियों का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वे जनविरोधी बता रहे हैं।

सत्याग्रह के पहले दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी, टाउनशिप के व्यापारी और बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। विधायक देवेंद्र यादव सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठ गए।

विधायक यादव ने कहा कि बीएसपी सिर्फ एक संयंत्र नहीं, बल्कि भिलाई की पहचान है। ऐसे में प्रबंधन की नीतियां अगर आम जनता, श्रमिकों और कर्मचारियों के खिलाफ होंगी, तो उनका विरोध जरूरी है। उन्होंने सभी भिलाईवासियों और बीएसपी से जुड़े लोगों से एकजुट होकर नीतिगत लड़ाई लड़ने की अपील की।

उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में कटौती के नाम पर कार्मिकों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पूर्व कार्मिकों की शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। रिटेंशन और लीज स्कीम के तहत आवंटित आवासों की शर्तें बदली जा रही हैं, किराए में मनमानी बढ़ोतरी की जा रही है और लीजधारियों पर आवास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही संयंत्र में लंबे समय से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी की जा रही है, जिसमें 20 प्रतिशत तक कटौती का लक्ष्य बताया जा रहा है।

सत्याग्रह स्थल पर भिलाई के महापौर नीरज पाल, रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, यूनियन प्रतिनिधि और व्यापारी इस आंदोलन में शामिल हुए।

विधायक देवेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि जब तक जनता के मुद्दों पर ठोस निर्णय नहीं लिए जाते, तब तक उनका यह शांतिपूर्ण और गांधीवादी संघर्ष जारी रहेगा।