उतई–पाटन फोरलेन से 266 लोहे की ग्रील चोरी, PWD में हड़कंप, नेवई थाने में मामला दर्ज

उतई–पाटन फोरलेन से 266 लोहे की ग्रील चोरी, PWD में हड़कंप, नेवई थाने में मामला दर्ज

भिलाइ। दुर्ग जिले के उतई–पाटन फोरलेन मार्ग पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोक निर्माण विभाग की चिंता बढ़ा दी है। CSVTU मुक्तिधाम से लेकर CISF क्षेत्र तक सड़क डिवाइडर में लगी लोहे की ग्रील अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की जा रही है। मामले को गंभीर मानते हुए लोक निर्माण विभाग ने थाना नेवई भिलाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार दुर्ग–उतई–पाटन फोरलेन में CSVTU मोड़ से CISF कैंटीन मोड़ तक कुल 244 नग लोहे की ग्रील चोरी हो चुकी हैं। इसके अलावा CISF गेट नंबर-03 से CISF RTC भिलाई तक 22 नग ग्रील गायब पाई गई हैं। इस तरह कुल 266 नग ग्रील की चोरी का खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि प्रत्येक ग्रील का वजन करीब 50 किलोग्राम है। ऐसे में चोरी गई सामग्री की मात्रा काफी अधिक है और इससे विभाग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे पहले भी इसी मार्ग पर ग्रील चोरी की शिकायत नेवई थाने में दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले कम नहीं हुए। उप अभियंता मीनाक्षी वर्मा ने इस संबंध में नेवई थाने में आवेदन देकर अपराध पंजीबद्ध करवाया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर BNS की धारा 303 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। साथ ही चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार हो रही इस तरह की चोरी से सड़क सुरक्षा और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।