शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप से बेच रहा था अफीम और डोडा चुरा, जीप सहित कुल 1.81 लाख रुपए का माल जब्त

शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप से बेच रहा था अफीम और डोडा चुरा,  जीप सहित कुल 1.81 लाख रुपए का माल जब्त

दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने अंजोरा क्षेत्र के कैफेटेरिया के सामने शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप से अफीम और डोडा चुरा बेचते सुरेन्दर सिंह पिता सिंघाड़ा सिंह उम्र 76 वर्ष निवासी ग्राम चिखली चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला-दुर्ग वर्तमान कादंबरी नगर सरस्वती स्कूल के पास बबलू का किराये का मकान थाना मोहननगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार करते हुए जीप सहित कुल 1,81, 000 का माल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 18 (ख), 15 (ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दुर्ग जेल रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 14/12/2025 को थाना दुर्ग पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे ग्राम महमरा कैफेटेरिया के पास जीप क्रमांक C.G.07 ZD 9956 के चालक द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम तथा डोडा चूरा को अपने जीप में रखकर लोगों को बेचा जा रहा है। आरोपी सुरेन्दर सिंह पिता सिंघाड़ा सिंह उम्र 76 वर्ष निवासी ग्राम चिखली चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला-दुर्ग वर्तमान कादंबरी नगर सरस्वती स्कूल के पास बबलू का किराये का मकान थाना मोहननगर जिला दुर्ग को घटना स्थल से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से काफी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा, अफीम, घटना में प्रयुक्त जीप वाहन, व 01 नग मोबाईल फोन कुल कीमती करीबन 1,81,000 रूपये को जप्त किया गया है। उक्त मादक पदार्थ को किसी अज्ञात लड़कों द्वारा हाईवे पर पहुंचाना बताया गया जिसे चिल्हर में ट्रक चालकों को बिकी करना बताया गया है ।

 बरामद मादक पदार्थ :-

01.मादक पदार्थ डोडा चूरा का वजन 3.869 कि.ग्रा. कीमती 58,000/-रूपये

02.अफीम चिट्टा चिपचिपा वजन 57 ग्राम कीमती 9000/-

03.एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिानिक तौल मशीन कीमती करीबन 2,000/-रूपये

03.एक पुरानी वाहन जीप कमांक C.G.07 ZD 9956 कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये

04.नग नोकिया कंपनी का की पैड मोबाईल फोन कीमती करीबन 1500/- रूपये

05.मादक पदार्थ डोडा चूरा एवं अफीम की बिकी रकम 11,000/- कुल कीमती 1,81,500/- रूपये