दुर्ग पुलिस आरक्षक भर्ती का ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवंबर तक, उम्मीदवार रहें तैयार

दुर्ग पुलिस आरक्षक भर्ती का ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवंबर तक, उम्मीदवार रहें तैयार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच रही है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2023-24 के अंतर्गत आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड्समेन) के अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 17 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

पुलिस विभाग ने बताया कि दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के वे उम्मीदवार जिन्होंने आरक्षक ट्रेड्समेन (जैसे चालक, टेलर, डीआर, कुक, स्वीपर, धोबी, नाई) के लिए आवेदन किया था और लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें निर्धारित तिथि पर ट्रेड टेस्ट में उपस्थित होना अनिवार्य है।

यह परीक्षा रक्षित केन्द्र दुर्ग, कोतवाली थाना के पीछे, जीवन प्लाज़ा के सामने आयोजित की जाएगी।

पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहें।