मोबाइल लूट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलगांव पुलिस की कार्रवाई
 
                                
दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जालम सिंह को गुण्डरदेही, जिला बालोद से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामला 11 अगस्त 2025 का है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में धारा 309(6), 308(2), 310(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

आरोपियों ने मोबाइल लूटकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और पीड़िता से ₹5000 की मांग की थी। इस प्रकरण में पहले ही तीन आरोपी सागर कंडरा उर्फ गंजा (24) निवासी रूआबांधा भिलाई, तीरथ सोनकर (24) निवासी सुभाष नगर दुर्ग, और भोला निषाद (24) निवासी पोटियाकला चौक कुंदरा पारा दुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

फरार आरोपी जालम सिंह, निवासी गुण्डरदेही, जिला बालोद, की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने ही इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे 28 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पुलगांव पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की भावना है, वहीं पुलिस अब लूट से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

 
                         Santosh Kumar
                                    Santosh Kumar                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            