सुने घर में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया, 3.02 लाख रुपए का सामान जब्त
 
                                
दुर्ग। अंजोरा चौकी पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए घर में चोरी करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 3 लाख 2 हजार 500 रुपये की मशरूक़ा जब्त की गई है, जिसमें चोरीशुदा मोबाइल, नकदी और घटना में प्रयुक्त ऑटो शामिल है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी विक्की सेन, निवासी ग्राम महमरा बांधपारा, 23 अक्टूबर को परिवार सहित दशगात्र कार्यक्रम में पाटन गया था। जब 29 अक्टूबर को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा मिला। पड़ोसी पप्पू सेन ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति को घर से भागते देखा गया जो महिंद्रा अल्फा प्लस वाहन (क्रमांक CG 04 QB 2166) से फरार हो गया।
रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 524/2025, धारा 331(5), 305 बीएनएस के तहत जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना और गश्त के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसे पूछताछ के लिए चौकी लाया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल की।

आरोपी दीपक वर्मा उर्फ जीतू, पिता नकुल वर्मा (उम्र 27 वर्ष), निवासी शीतलापारा रायपुर, हाल निवास शांति नगर, दुर्ग में रह रहा था। आरोपी ने बताया कि वह दीवार फांदकर घर में घुसा, ताला तोड़कर नगदी और मोबाइल चुरा लिया और आवाज़ सुनते ही वाहन से भाग गया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा माल और वाहन शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे से बरामद किया गया। बरामद संपत्ति में सैमसंग मोबाइल कीमती ₹1,500, नगदी ₹1,000, घटना में प्रयुक्त महिंद्रा अल्फा प्लस वाहन (CG 04 QB 2166), लोहे की रॉड कुल जुमला कीमती ₹3,02,500/- रुपए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 
                         Santosh Kumar
                                    Santosh Kumar                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            