भिलाई में महिला को AI वीडियो से ब्लैकमेल कर वसूले 8 लाख, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में महिला को AI वीडियो से ब्लैकमेल कर वसूले 8 लाख, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। पुरानी भिलाई पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो महिला को AI ऐप के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी महिला से अब तक 8 लाख रुपये वसूल चुका था और लगातार और पैसे की मांग कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाना पुरानी भिलाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी उमाशंकर भारती उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वह धमकी दे रहा था कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसके फोटो को AI ऐप में डालकर फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 377/2025 धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पेट्रोलिंग टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी साहू होटल में मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी उमाशंकर भारती उर्फ दादू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम उमदा, पुरानी भिलाई, को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अंजाम दिया।