ड्रैगन थीम पर सजा दुर्गा पूजा पंडाल, 13 फीट ऊँची प्रतिमा और भव्य झाँकियाँ आकर्षण का केंद्र

ड्रैगन थीम पर सजा दुर्गा पूजा पंडाल, 13 फीट ऊँची प्रतिमा और भव्य झाँकियाँ आकर्षण का केंद्र

भिलाई। नवरात्रि के पावन अवसर पर युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने इस वर्ष अनोखे अंदाज में दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत की है। आज स्थापना पूजा के साथ इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया गया।

इस बार का पंडाल खास तौर पर “ड्रैगन थीम” पर तैयार किया गया है। इसमें चलित ड्रैगन की छोटी-बड़ी झाँकियाँ, रंग-बिरंगी रोशनी, पहाड़ और जंगल की दृश्यावलियाँ दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। पंडाल के बीचोंबीच बैठा विशाल ड्रैगन और 13 फीट ऊँची माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम बनी हुई है।

समिति ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोजन स्टॉल, मेले, झूले और नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था भी की है, ताकि परिवारों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल पूरे छत्तीसगढ़ में एकमात्र संस्था है, जो लगातार तीन प्रमुख पर्व श्री गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा और दशहरा बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ आयोजित करती आ रही है। इस साल यह आयोजन समिति के 30वें दशहरा पर्व का हिस्सा है।

समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस अनोखे पंडाल और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें और माँ दुर्गा की भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक महोत्सव का आनंद उठाएँ।