गणेशोत्सव समिति पर FIR दर्ज, प्रतिमा विवाद और अश्लील गीत बजाने के आरोप

गणेशोत्सव समिति पर FIR दर्ज, प्रतिमा विवाद और अश्लील गीत बजाने के आरोप

रायपुर। शहर के सबसे चर्चित आयोजन लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा समिति) अब कानूनी पचड़े में फंस गई है। बजरंग दल की शिकायत पर समिति संचालक के खिलाफ आजाद नगर चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बजरंग दल का आरोप है कि समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा को विकृत स्वरूप में प्रस्तुत किया और आयोजन स्थल पर अश्लील गीत बजाकर डांस कराया। गुरुवार को लाखेनगर इलाके में इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाए जाने और पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने को लेकर बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए। यहां हंगामा भी हुआ। बजरंग दल विसर्जन की मांग पर अड़ा था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए प्रतिमा को कपड़े से ढकने का फैसला किया। इस दौरान पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।