तड़के 5 बजे अटल आवासों में पुलिस का छापा, 31 संदिग्धों का लिया फिंगर प्रिंट

दुर्ग। जामुल क्षेत्रांतर्गत स्थित अटल आवासों में निवासरत व्यक्तियों की चेकिंग की गई। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक ममता अली के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। प्रातः 5 बजे घासीदास नगर एवं कुरूद स्थित अटल आवासों में दबिश दी गई। 321 व्यक्तियों का आधार कार्ड परिचय पत्र एवं अन्य पहचान पत्र की जांच की गई। 31 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर फिंगरप्रिंट लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.08.2025 को प्रातः 5 बजे से हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, हेमप्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक, ममता अली उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी जामुल श्राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई 3 अम्बर सिंह भारद्वाज तथा थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव के हमराह में थाना जामुल एवं रक्षित केन्द्र के बल की संयुक्त टीम गठित कर थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत स्थित घासीदास नगर एवं नालंदा स्कूल के पीछे कुरूद में अटल आवास में निवासरत व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान अटल आवासों में निवासरत 321 व्यक्तियों का आधार कार्ड, परिचय पत्र व अन्य पहचान पत्र देख कर जांच किया। चेकिंग में कुछ 31 संदिग्ध किस्म के व्यक्तियों की पहचान कर फिंगर प्रिंट लिया गया है। संकलित फिंगर प्रिंट का नाफिस कार्यालय से सत्यापन कराया जा रहा है| अटल आवासों में निम्न वर्ग के लोगो द्वारा निवास करना पाया गया। जो रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे है। कुछ लोगो द्वारा अन्य जिलो तथा राज्यो से कमाने खाने आये है जिनका मूल निवास से सत्यापन कराया जा रहा है।
इस चेकिंग कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक हेमप्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक ममता अली, थाना प्रभारी जामुल राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई-3 अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, थाना जामुल का बल एवं रक्षित केन्द्र का बल संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।