अनवर ढेबर के बेटे पर एफआईआर दर्ज, जेल अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप, तीन माह का लगा बैन

रायपुर। शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे और पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एफआईआर किया है। यह एफआईआर जेल परिसर के मुलाकात कक्ष में जबरन प्रवेश की वजह से दर्ज की गई है। शोएब ढेबर पर जेल कर्मचारियों से बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार 6 अगस्त को शोएब जेल में बिना अनुमति मुलाकात कक्ष में घुस गए थे। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें अगले 3 महीने के लिए बैन कर दिया। जेल अधीक्षक ने आदेश जारी कर कहा है कि शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय जेल अधिकारियों के रोके जाने के बावजूद जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में घुस गए। इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि जेल संचालन में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान को सौंपी गई थी। जांच में पुष्टि हुई कि शोएब ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसके आधार पर जेल नियमावली के नियम 690 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन माह तक सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।