गांजा बेचने के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार

भिलाई। उतई थाना पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1.230 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 12500 रुपए जब्त की गई है। धारा - 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दिनांक 07/08/2025 को मूखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शिव चौक ग्राम डुंडेरा में एक महिला अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना पर ग्राम डुंडेरा शिव चौक जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम भोजा बाई कोसरे तथा अजय कुमार देशलहरे बताया। तलाशी लिए जाने पर एक प्लास्टिक पॉलीथिन में मादक प्रदार्थ गांजा बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
नाम आरोपी -
(1) श्रीमती भोजा बाई कोसरे पति स्वर्गीय उत्तम कोसरे उम्र 50 वर्ष शिव चौक ग्राम डुंडेरा थानाउतई जिला दुर्ग (छ.ग.)
(2) अजय कुमार देशलहरे पिता स्वर्गीय राम प्रसाद देशलहरे उम्र 29 वर्ष पता सुभाष चौक ग्राम डुंडेरा थाना उतई जिला दुर्ग