दो आरोपी दुर्ग में गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, 21 किलो गांजा जब्त

दो आरोपी दुर्ग में गांजा तस्करी करते गिरफ्तार, 21 किलो गांजा जब्त

दुर्ग। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 21.260 किलो गांजा कीमती 2,10,000 रुपए एवं एक मोबाइल जब्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि जिला अस्पताल दुर्ग के आगे बंद नल घर के पास दो व्यक्ति मादक पदार्थ भारी मात्रा में गांजा अपने पास रखकर ग्राहक की तलाश रहे है। मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया मुताबिक पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम मोहित जायसवाल पिता भोला जायसवाल उम्र 20 साल और डब्ल्यू बंसकार पिता उमेश बंसकार उम्र 20 साल दोनों निवासी ग्राम चाका मुंडीचर प्रयागराज (उ.प्र.) बताया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा को उडिशा से खरीद कर बस में बैठकर दुर्ग आये तथा दुर्ग से ट्रेन पकड़कर वापस ईलाहाबाद प्रयागराज जाते। आरोपियों के कब्जे से कुल 21.260 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,10,000/- रूपए एवं एक विवो कंपनी का मोबाईल को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 374/2025, धारा 20(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया  किया गया।
   आरोपी का नाम 
01. मोहित जायसवाल पिता भोला जायसवाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम चाका मुंडीचर प्रयागराज (उ.प्र.)
02. डब्ल्यू बंसकार पिता उमेश बंसकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम चाका मुंडीचर प्रयागराज (उ.प्र.)