11 केस दर्ज, फिर भी नहीं सुधरा चंदू डॉन, वैशालीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

11 केस दर्ज, फिर भी नहीं सुधरा चंदू डॉन, वैशालीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। वैशालीनगर थाना पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले आदतन बदमाश चंदू डॉन को को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने अनुसार चंदू आदतन बदमाश है और 11 अपराधिक मामले अलग-अलग थानों में पहले से दर्ज है। 

जानकारी के अनुसार प्रार्थी झनकार ढाली पिता अनुकुलचंद ढाली उम्र 43 वर्ष निवासी बाम्बे आवास जवाहर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.08.2025 को रात में करीबन 10 से 11 बजे के बीच में हनुमान मंदिर के पास खड़ा था। अर्जुन नगर निवासी चन्दू उर्फ चन्दू डॉन अपनी बाइक से प्रार्थी के पास आकर पैसे की लेन देन की बात को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के हाथ से मोबाइल को छीनकर भाग गया। थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 260/2025 धारा 296,351(3),304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

आरेापी को पकड़कर थाना लाया गया जिससे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी चन्दु उर्फ चन्दु डॉन उर्फ चंदन सिंह मंगेड़ा पिता स्व0 जसविंदर सिंह 30 साल निवासी अर्जुन नगर कैम्प 1 भिलाई को दिनांक 05.08.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी चन्दु उर्फ चन्दु डॉन के विरूद्ध पूर्व में थाना वैशाली नगर में 04 अपराध तथा थाना छावनी मे 07 अपराध पंजीबद्ध होने से आरोपी चन्दु उर्फ चन्दु डॉन को थाना वैशाली नगर के गुण्डा सूची में नाम लाया गया है।

नाम आरोपी:- चन्दु उर्फ चन्दु डॉन उर्फ चंदन सिंह मंगेड़ा पिता स्व0 जसविंदर सिंह 30 साल निवासी अर्जुन नगर कैम्प 1 भिलाई जिला दुर्ग