आईईडी की चपेट में आने से युवक गंभीर रूम से हुआ घायल

आईईडी की चपेट में आने से युवक गंभीर रूम से हुआ घायल

बीजापुर। नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक युवक के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीएचसी, उसूर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ईलमीड़ी निवासी प्रमोद ककेम (24 वर्ष) अपने रिश्तेदार के घर ग्राम गुंजेपर्ती घर आया हुआ था. वह नहाने के लिए आसपास नाला गया था. इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा प्लांटेड प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया.