पाकिस्तान से रायपुर तक ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़, 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के थ्रू ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का फर्दाफास करते हुए एक करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन आरोपियों में अंतर्राज्यीय सप्लायर व स्थानीय नेटवर्क के नशे के सौदागर शामिल है।
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के पर्यवेक्षण में स्पेसिफिक इनपुट प्राप्त हुई थी। इस इनपुट को डेवलप किया गया। विदेशी फोन नंबरों एवं रुपयों के लेन-देन हेतु उपयोग किये जा रहे बैंक खातों के एनालिसिस के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया गया। आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के पश्चात लगातार उन पर सतत् निगरानी रखी गई। योजनानुसार तथ्यों के पुख्ता होने पर 03.08.2025 को क्राईम ब्रांच व थाना टिकरापारा की विशेष टीम द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रांततर्गत कमल विहार सेक्टर 04 स्थित 01 मकान में दबिश दी गई। इस दौरान मकान में 3 व्यक्ति उपस्थित थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम लवजीत सिंग उर्फ बंटी निवासी पंजाब, सुवित श्रीवास्तव एवं अश्वन चंद्रवंशी निवासी रायपुर का होना बताया। उनके पास से 412.87 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया।
आरोपियो से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में स्थानीय नेटवर्क के लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला एवं राजविंदर सिंह उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोईन 412.87 ग्राम, विभिन्न मोबाईल फोन, क्रेटा कार क्रमांक सी जी 04 क्यू एच 7491, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोईन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड एवं चेक बुक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 600/25 धारा 21(सी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। मांग और आपूर्ति के तहत हेराईन का स्थानीय खुदरा अधिकतम मुल्य 01 करोड़ रूपये आंकी गई है। पूछताछ पर लवजीत सिंग द्वारा माल को पाकिस्तान से प्राप्त करने का इनपुट मिला है एवं उसके द्वारा कई अंतर्राष्ट्रीय वर्चुवल मोबाईल नंबर का उपयोग करना पाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. लवजीत सिंग उर्फ बंटी पिता सुच्चा सिंग उम्र 39 साल निवासी ग्राम माडी टाण्डा थाना गुमान जिला गुरदासपुर पंजाब।
02. सुवित श्रीवास्तव पिता सुबोध श्रीवास्तव उम्र 31 वर्ष निवासी दिग्विजय कॉलेज रोड महेश ज्वेलरी के बगल में थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव हाल पता गोमती विहार दुर्गा मंदिर के पास महावीर नगर थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर ।
03. अश्वन चंद्रवंशी पिता स्व. बिसहुआ राम चंद्रवंशी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जामसरा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव। हाल पता - ई.डब्ल्यू.एस. ब्लॉक - बी मकान नंबर - 504 सेक्टर - 04 कमल विहार स्काई विला के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।
04. लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव पिता सोरी लाल राघव उम्र 24 वर्ष निवासी अबाबा मोबाईल दुकान के पीछे सतनामी पारा थाना तेलीबांधा रायपुर।
05. अनिकेत मालाधरे पिता मनोज मालाधरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तिरोड़ा थाना तिरोड़ा जिला गोंदिया महाराष्ट्र। हाल पता - श्रृष्टि प्लाजो के पास राजीव गांधी नगर अवंति विहार थाना खम्हारडीह रायपुर।
06. मनोज सेठ पिता उत्तर सेठ उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला महासमुंद। हाल पता -श्रृष्टि प्लाजो के पास राजीव गांधी नगर अवंति विहार थाना खम्हारडीह रायपुर।
07. मुकेश सिंह पिता स्व. पुरूषोत्तम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी सेक्टर - 03 उदया सोसायटी टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर।
08. जुनैद खान उर्फ सैफ चिला पिता अब्दुल वकील उम्र 27 साल निवासी दरगाह के सामने मौदहापारा थाना मौदहापारा रायपुर।
09. राजविंदर सिंह उर्फ राजू पिता नवनीत सिंह उम्र 30 साल निवासी न्यू मार्केट जिला सहकारी बैंक के पास पंखाजूर थाना पंखाजूर जिला कांकेर। हाल पता - इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस - 02 ब्लॉक -बी मकान नंबर 315 रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।