करेंट लगे खेत में घुसा 12 साल का मासूम, दर्दनाक मौत, भिलाई में लापरवाह किसान पर केस दर्ज

करेंट लगे खेत में घुसा 12 साल का मासूम, दर्दनाक मौत, भिलाई में लापरवाह किसान पर केस दर्ज

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक दर्दनाक हादसे में 12 साल के मासूम की जान चली गई, जो महज़ भुट्टा खाने के लिए खेत में गया था। यह हादसा 28 जुलाई की शाम ग्राम गनियारी सिरसाखार में हुआ, जब कामेश्वर डहरिया, अपने दोस्तों के साथ खेलते-घूमते योगेश वर्मा के खेत तक पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक खेत में भुट्टे की फसल लगी थी और खेत के चारों ओर बिजली का करेंट वाला तार घेरा लगाया गया था। कामेश्वर तार फांद कर खेत में घुसा और करेंट की चपेट में आ गया। घटना के समय उसके साथ मौजूद बच्चों ने उसे बाहर निकालकर खेत की मेढ़ पर लिटाया और परिवार को खबर दी। पिता रामा डहरिया मौके पर पहुंचे और बेटे को तत्काल 108 एम्बुलेंस से सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में खेत मालिक योगेश वर्मा के खिलाफ धारा 106-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है।