भिलाई में जर्जर ट्रांसफार्मर बना खतरे का कारण: बारिश में करंट का बढ़ा खतरा, स्थानीयों ने उठाई आवाज़

भिलाई। वार्ड 33, संतोषी पारा कैंप-2, विवेकानंद नगर बंगाली मोहल्ला के मुख्य मार्ग पर स्थित एक जर्जर ट्रांसफार्मर लोगों के लिए खतरे की घंटी बन चुका है। सड़क से महज एक-दो फीट की ऊंचाई पर लटके हुए ट्रांसफार्मर के खुले तार और ढीली तारें बारिश में करंट फैलने का बड़ा खतरा पैदा कर रही हैं। स्थानीय निवासी भय के साये में दिन बिता रहे हैं।
ट्रांसफार्मर की स्थिति इतनी दयनीय है कि उसकी केबिलें सड़क पर फैली हुई हैं, और यातायात का दबाव इसे और भी खतरनाक बना रहा है। स्थिति को गंभीर देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को मौके पर बुलाया। उन्होंने स्वयं हालात का जायजा लिया और पावर हाउस बिजली विभाग की सहायक अभियंता रुचि बंछोर से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। सुमन शील ने बताया कि अगर समय रहते इस ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। सहायक अभियंता रुचि बंछोर ने यथाशीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया है। इस दौरान मौके पर सुब्रत राय, संतराम कुर्रे, रामपत पासवान समेत अनेक स्थानीय लोग। स्थानीय निवासियों की मांग है कि संबंधित विभाग इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत सुनिश्चित करे, ताकि किसी संभावित हादसे से पहले राहत मिल सके।