पूर्व सरपंच के बेटे की सड़क किनारे मिली लाश, हत्या की आशंका

जांजगीर। जिले के नैला उपथाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक की लाश सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के पूर्व सरपंच के बेटे अर्जुन चौहान के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। अर्जुन चौहान की गतिविधियों और संपर्कों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने सुबह जब सड़क किनारे लाश देखी, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नैला उपथाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। पुलिस के मुताबिक, अर्जुन चौहान गुरुवार को हरेली पर्व के दिन घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। परिजन यह मानकर चल रहे थे कि वह किसी रिश्तेदार के यहां रुक गया होगा। लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी लाश गांव के बाहर सुनसान इलाके में सड़क किनारे मिली।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया यह साफ है कि युवक की किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या की गई है। हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्या अथवा दुर्घटना, दोनों एंगल से जांच की जा रही है। गांव में चौहान परिवार की राजनीतिक और सामाजिक पकड़ को देखते हुए इस घटना ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है।