अमेरिका की बड़ी कार्रवाई: TRF आतंकी संगठन घोषित, लश्कर-ए-तैयबा से है संबंध

अमेरिका की बड़ी कार्रवाई: TRF आतंकी संगठन घोषित, लश्कर-ए-तैयबा से है संबंध

वाशिंगटन। अमेरिका ने आतंक के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)' को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इस घोषणा की जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को दी।

रुबियो ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का वादा किया था। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।

TRF को सुरक्षा एजेंसियां लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट ग्रुप मानती हैं, जो पाकिस्तान की शह पर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। अब अमेरिका द्वारा इसे विदेशी आतंकी संगठन घोषित किए जाने से इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। इस फैसले से भारत को भी अपने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन मजबूत करने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, अब इस संगठन की संपत्तियों को फ्रीज किया जा सकेगा और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ अमेरिका में कानूनी कार्रवाई संभव होगी।