प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए विधायक ललित चन्द्राकर ने की शनिदेव की पूजा-अर्चना

प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए विधायक ललित चन्द्राकर ने की शनिदेव की पूजा-अर्चना

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शनिदेव जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नाना-नानी पार्क, सिविल लाइन, स्टेशन रोड , गंजपारा,दुर्ग  पुरई, सेक्टर 06 डीपीएस चौक भिलाई  स्थित श्री शनिदेव मंदिर पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर श्री शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं कल्याण की कामना की। इस शुभ अवसर पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया तथा स्वयं भी प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ उपस्थित रहे, जिससे आयोजन का वातावरण भक्तिमय और अलौकिक हो उठा।