पान और समोसे की ठेले में जा घुसी अनिंत्रित कार, कार सवार युवक और युवती फरार, बाल-बाल बची लोगों की जान
भिलाई के सेक्टर-6, बी मार्केट की घटना

भिलाई। सोमवार की शाम सेक्टर-6 स्थित बी मार्केट के समीप, केनरा बैंक के पास एक अनिंत्रित कार क्रमांक CG10AD1826 सड़क किनारे खड़ी पान की दुकान और दो समोसे ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय पान की दुकान बंद थी और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस घटना के बाद कार सवार युवक-युवती मौके से फरार हो गए।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।