भालू के हमले से तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला की मौत

सूरजपुर। ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिकनी में सोमवार सुबह करीब 8 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने गई 32 वर्षीय महिला की भालू के हमले से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह फुलमती सिंह धुर्वे पति कैलाश सिंह धुर्वे जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक फुलमती की जान जा चुकी थी।
सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं, जहां मृतक महिला के शव का पंचनामा पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिए।