चिटफंड कंपनी वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का डायरेक्टर गिरफतार

खुर्सीपार थाना पुलिस ने की कार्रवाई

चिटफंड कंपनी वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का डायरेक्टर गिरफतार

भिलाई। खुर्सीपार थाना पुलिस ने चिटफंड कंपनी वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर को गिरफतार किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 22.08.2022 को प्रार्थिया शहनाज निवासी गौतम नगर खुर्सीपार एवं अन्य ने वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा लोगों से पैसे लेकर अधिक राशि देने का लालच देकर पैसे लेकर गबन कर भाग जाने के संबध में लिखित आवेदन पर थाना खुर्सीपार में आरोपी वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध अपराध कमांक 369/2022 धारा 420 भादवि एवं छत्तीसगढ निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधि 2005 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले में एक विशेष टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम के द्वारा कम्पनी से संबधित लोगो से पुछताछ किया गया, जिस पर उक्त कम्पनी वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी 301,3 फ्लोर ईसी 64 स्कीम नंबर 94 शाप साईड बाम्बे हॉस्पिटल इंदौर म०प्र० का संचालन आरोपी जितेन्द्र बिसे उम्र 45 साल निवासी इंदौर म०प्र० का होना एवं घटना दिनांक से फरार होना पाया गया। इसी क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी थाना जशपुर जिला जशपुर के अपराध कमांक 52/2018 धारा 420, 120बी भादवि एवं छत्तीसगढ निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधि 2005 की धारा 10 के प्रकरण में केन्द्रीय जेल जशपुर मे निरूद्ध है । आरोपी के विरूद्ध विधिवत प्रोडक्शन वारंण्ट जारी करा कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 *गिरफ्तार आरोपी-* 

जितेन्द्र बिसे उम्र 45 साल निवासी डॉ० अम्बेडकर नगर 194 इंदौर थाना एमजीआई जिला इंदौर मध्यप्रदेश