शिवनाथ नदी में डूबने से बालक की मौत, SDRF दुर्ग की टीम ने डीप डाइविंग कर शव बाहर निकाला

दुर्ग। SDRF दुर्ग की टीम ने डीप डाइविंग कर शिवनाथ नदी में डूबे बालक के शव को बाहर निकल पुलिस को सुपुर्द किया। घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र राजनांदगांव की है।
जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एस.डी.आर.एफ दुर्ग संभाग को शनिवार 10 मई सुबह 5.10 बजे सूचना मिली कि डोंगरगांव थाना क्षेत्र ग्राम सांकर दाह के शिवनाथ नदी में एक युवक के डूबने की सूचना मिली। एस.डी.आर.एफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। डीप डाइविंग जवान राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल ने कड़ी मेहनत से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया।
मृतक की पहचान देवकुमार चोरिया पिता का नाम: संत लाल चोरिया उम्र: 15 वर्ष निवासी ग्राम कोचेरा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद के रूप में हुई है। एस.डी.आर.एफ टीम में टीम प्रभारी धनीराम यादव, टीम सदस्य राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, ओंकार, भूपेंद्र सिंह शामिल थे।