जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से कैदी फरार
 
                                धमतरी। जिला अस्पताल से जेल प्रहरी को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया. इस घटना के बाद जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार चोरी और धोखाधड़ी के मामले में पंचू 15 सितंबर 2024 को गिरफ्तार हुआ था। पंचराम निषाद उर्फ पंचू चोरी के आरोप में जिला जेल में विचाराधीन बंदी था। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज है. पेट दर्द होने पर एम्बुलेंस से कैदी पंचू को प्रहरी जिला अस्पताल लेकर गया था। यहां अस्पताल के शौचालय में बैठकर हथकड़ी खोलकर कैदी फरार हो गया। यह रविवार दोपहर की घटना है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                



 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            