VIDEO घर में लगी आग को फायर फाइटरों ने किया काबू
भिलाई। एक घर में लगी आग को दुर्ग जिला अग्निशमन टीम काफी मशक्कत के बाद काबू करने में सफल रहे। आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया जिससे कोई जन हानि नहीं हुई।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग को 10 मई की करीब 9 बजे ऊमरपोटी थाना ऊतई तुकाराम के धर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना दिया गया आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया।
वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने घर पर लगी आग को बड़ी सावधानी से एक गाड़ी पानी की मदद से क़ाबू किया और आग को दूसरी तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया । आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है। अग्निशमन टीम में शरद मेश्रराम, धर्मेन्द्र कुमार, नागेश मार्कंडेय, राजेश, शारदा प्रसाद, रामसिंह शामिल थे।
                        



