सशक्त एप की मदद से चोरी की बाइक बरामद, जामुल पुलिस ने आरोपी को दबोचा

भिलाई। जामुल थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने सशक्त एप के जरिए चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला भिलाई के कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का है।

पीड़ित ने 17 दिसंबर 2025 को जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 12 अक्टूबर की रात वह कालीबाड़ी मंदिर के बाहर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 LX 6246 खड़ी कर मंदिर में लाइट लगाने गया था। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली।

मामले में थाना जामुल में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सशक्त एप के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही पलविंदर सिंह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त कर ली। आरोपी पलविंदर सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी अटल आवास कुरूद थाना जामुल को 19 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।

