भिलाई में फर्जी शेयर ट्रेडिंग रैकेट का भंडाफोड़, 35 लाख की ठगी, सुपेला पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़े निवेश घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो निशा बिजनेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर लोगों को दोगुना मुनाफा देने का झांसा दे रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने 13 जून से 4 अगस्त के बीच करीब 35 लाख रुपये अलग अलग निवेशकों से ले लिए। रकम लौटाने की बात तो दूर, किसी को एक रुपया मुनाफा भी नहीं मिला। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम से आरोपियों ने करीब 12 से 13 लाख की एक कार भी खरीदी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है।

मुख्य सरगना स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डॉली नामदेव और निशा मानिकपुरी पहले से ही इसी तरह की ठगी के मामले में जेल में हैं। नए मामले में चंदर राव, देवेंद्र कुमार सहारे और विवान सिंघानिया उर्फ सूर्याकांत निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि गिरोह पहले लोगों को 10 से 15 प्रतिशत मासिक मुनाफे का लालच देता था। निवेशक को कंपनी के दफ्तर बुलाया जाता, जहां पूरा सेटअप खड़ा करके भरोसा दिलाया जाता था। इसी तरीके से उन्होंने भिलाई और दुर्ग के कई लोगों से लाखों रुपये जुटाए। सुपेला पुलिस अब मामले में बाकी निवेशकों से भी जानकारी जुटा रही है। जांच टीम में निरीक्षक विजय यादव और उनकी पूरी टीम ने कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
नाम आरोपी - 01. चंदन राव पिता स्व0 नागेश राव उम्र 25 साल पता मकान नं 10/बी, सड़क 15, सेक्टर 1, भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
02. देवेन्द्र कुमार सहारे पिता भुकउ सहारे उम्र 30 साल निवासी पता मकान नं 03/ए, सड़क, 15, सेक्टर 1, भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
03. विवान सिंघानिया उर्फ सुर्यकांत निर्मलकर पिता महेन्द्र निर्मलकर उम्र 28 साल निवासी पता मकान नं 01/एफ, सड़क, 15, सेक्टर 1, भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
