प्रतिबंधित टैबलेट और स्कूटी सहित 90 हजार का माल जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। ऑपरेशन विश्वास अभियान के दौरान मोहन नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धमधा नाका मोर्चा पॉइंट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एक्टिवा सवार को संदिग्ध हालत में रोक लिया। पूछताछ में युवक की पहचान रवि मटियारा के तौर पर हुई। डिक्की की तलाशी में पुलिस को अल्प्राजोलम और डायक्लोफिन जैसी प्रतिबंधित टैबलेट मिलीं, जिन्हें बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सुखनंदन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस लिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में रवि ने स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करता है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनिल यादव, मानव सेन, उजाला कुमार और अमित विश्वकर्मा शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से 465 नग अल्प्राजोलम, 232 नग डायक्लोफिन टैबलेट, एक्टिवा वाहन, मोबाइल और कुल मिलाकर करीब 90 हजार का माल जब्त किया है। सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. रवि मटियारा उम्र 34 साल निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ।
2. अनिल यादव उम्र 37 साल निवासी पचरी पारा वार्ड 28 दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग।
3. मानव सेन उम्र 25 साल निवासी पचरी पारा दुर्ग थाना कोतवाली दुर्ग।
04 उजाला कुमार प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ब्रम्हपुरी नेवई भाठा वार्ड 32 थाना नेवई जिला दुर्ग।
05. अमित विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी नेवई भाठा उडिया मोहल्ला थाना नेवई जिला दुर्ग।
जप्त मशरूका 01. 465 नग प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट किमती 6000 रूपये ।
2. 232 नग प्रतिबंधित डायक्लोफिन टेबलेट किमती 6000 रूपये।
3. एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 ए.टी. 5162 किमती 30000 रूपये।
4. मोबाईल फोन ओपो कम्पनी किमती 8000 रूपये जुमला किमती 48450 रूपये।
