कोयले से भरी चलती ट्रक में लगी भीषण आग

कुम्हारी। कुम्हारी में खारुन नदी पुल के ऊपर चल रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक क्रमांक CG.10.BH.9459 कोयले से भरा था और दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। सुबह करीब 9:55 बजे यह घटना हुई।

आग लगते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने तत्काल दुर्ग अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी। सूचना मिलते ही एक दमकल टीम मौके पर रवाना की गई। दलप्रभारी घनश्याम यादव के नेतृत्व में फायर कर्मी रामनाथ कुर्रे, टिकेंद्र साहू, संतोष साहू और जितेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर तेज कार्रवाई की। एक गाड़ी पानी से आग को नियंत्रण में लाया गया।

इस दौरान ट्रक का केबिन और कोयला जलकर राख हो गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। अग्निशमन दल के समय पर पहुंचने और टीमवर्क से बड़ी दुर्घटना टल गई। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने पूरे दल की तत्परता की सराहना की।
