म्यूल अकाउंट से साइबर ठगी का खेल, दुर्ग पुलिस ने आरोपी को लिया अभिरक्षा में

दुर्ग। साइबर ठगी रोकने के लिए दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में थाना पद्मनाभपुर की टीम ने एक म्यूल अकाउंट से जुड़े मामले में आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित कुमार श्रीवास्तव (उम्र 25 वर्ष), निवासी पोटिया चौक, आनंद विहार, पद्मनाभपुर ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाया था और उस खाते का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त करने के लिए किया जा रहा था।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने 22 मार्च 2025 को अपने खाते में 23,310 रुपये की रकम प्राप्त की थी, जो साइबर ठगी से जुड़ी थी। आरोपी ने यह रकम बेईमानी से अर्जित कर अवैध तरीके से आर्थिक लाभ कमाया।
मामले में थाना पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 403/25 धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है। पुलिस अब आरोपी के बैंक डिटेल्स और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की जांच कर रही है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
