कलेक्टर, एसपी और आयुक्त ने प्रमुख घाटों का किए निरीक्षण

कलेक्टर, एसपी और आयुक्त ने प्रमुख घाटों का किए निरीक्षण

भिलाई नगर। ​आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से शहर के प्रमुख छठ घाटों और तालाबों का व्यापक भ्रमण किये। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया और सम्बंधित पूजा समितियों तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

​भ्रमण दल ने सबसे पहले सेक्टर 7 तालाब का दौरा किया। यहाँ की गई आकर्षक हरियाली, उत्कृष्ट साफ-सफाई, घाटों की व्यवस्था और प्रकाश प्रबंधन को देखकर कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विशेष रूप से प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आयोजन समिति द्वारा किए गए व्यवस्थित कार्यों की सराहना की । ​​इसके पश्चात, अधिकारियों ने सेक्टर 2 तालाब का अवलोकन किया। महत्वपूर्ण स्थलों में बाबू नगर तालाब खुर्सीपार, खुर्सीपार सूर्यकुण्ड तालाब, बैकुंड धाम कैंप 1 तालाब एवं कैंप 1 मुक्तिधाम तालाब का गहन निरीक्षण किया गया। ​चूंकि सभी स्थानों पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक रहती है, इसलिए कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया।

​सभी स्थलों में भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए, अधिकारियों ने व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित समिति के सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वाहनों की सुगम आवाजाही और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपाय सुझाए। ​घाटों की सुरक्षा हेतु तालाबों के किनारों पर बैरिकेडिंग और गहरे पानी से बचाव के लिए गोताखोरों की तैनाती के संबंध में निर्देश दिए गए। ​अंतिम चरण में हाऊसिंग बोर्ड सूर्यकुण्ड तालाब का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने घाटों की सफाई और पहुंच मार्गों की स्थिति का जायजा लिया।  ​कलेक्टर अभिजीत सिंह ने  निर्देश दिए कि छठ पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।

उन्होंने विशेष रूप से नगर निगम को सफाई और प्रकाश व्यवस्था को सक्रिय रखने तथा पुलिस प्रशासन को सुरक्षा गश्त और यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया। ​पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पर्व के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने और हर घाट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया। ​प्रशासनिक टीम ने सभी प्रमुख घाटों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि छठ महापर्व इस वर्ष भी पूरी आस्था, शांति और सुरक्षित वातावरण में संपन्न होगा। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य लक्ष्मीपति राजू, पार्षद पीयूष मिश्रा, सुरेश वर्मा, नोहर वर्मा, वीणा चंद्राकर, गिरजा बंछोर, ट्रैफिक नगर पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी, जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, ऐशा लहरे, कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, अरविंद शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, ट्रैफिक प्रभारी पी डी चंद्रा सहित थाना प्रभारी गण, पार्षद प्रतिनिधि हरीश सिंह, श्याम एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।