बीच सड़क शराब पार्टी कर रहे युवकों ने पुलिस से की मारपीट, डायल-112 की गाड़ी की चाबी छीन 40 मनिट तक घेरे रखा, 5 गिरफ्तार

बीच सड़क शराब पार्टी कर रहे युवकों ने पुलिस से की मारपीट, डायल-112 की गाड़ी की चाबी छीन 40 मनिट तक घेरे रखा, 5 गिरफ्तार

 भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर शराब पार्टी कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। घटना तब हुई जब डायल-112 की टीम ने उन्हें सड़क पर शराब पीने से मना किया। युवकों ने न केवल पुलिसकर्मियों से हाथापाई की, बल्कि डायल-112 वाहन की चाबी भी छीन ली।  पुलिस के मुताबिक, घटना 23 अक्टूबर की रात की है।

जामुल थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रावणभाठा क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर गई थी। वापसी के दौरान शिवपुरी मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी कार में कुछ युवक तेज आवाज में गाना बजाकर शराब पी रहे थे। जब डायल-112 के जवानों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो युवक भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।  आरोपियों ने करीब 40 मिनट तक पुलिसकर्मियों को घेरकर रखा। बाद में अतिरिक्त बल पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित की गई।  जामुल पुलिस ने इस मामले में अतुल वर्मा, भरत यादव, लुधेश्वर यादव, मनीष गुप्ता और चंद्रकुमार बर्मन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।