नशीली दवाओं के साथ एक और आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। ऑपरेशन "विश्वास" के तहत पद्मनाभपुर पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले एक और आरोपी को दबोच लिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में पहले से दर्ज अपराध की जांच के दौरान आरोपी आदित्य शर्मा (21 वर्ष), निवासी बैगापारा गोवर्धन चौक को मुखबिर की सूचना पर मिनी स्टेडियम के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से अल्प्राजोलम टैबलेट के दो खाली डिब्बे, जिन पर बैच नंबर T251153 दर्ज था, और बिक्री से मिली 1300 रुपये की नगदी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने नशीली दवाओं की बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इस प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।