हुडको कालीबाड़ी में पितृ तर्पण और विशेष अमावस्या पूजा, श्रद्धालुओं की रही भीड़

भिलाई। पितृपक्ष महालया के अवसर पर रबिन्द्र निकेतन कालीबाड़ी हुडको के सदस्यों ने तालाब में जल, तिल, अक्षत और कुश अर्पित कर पितरों का तर्पण किया। विधिवत पूजा-पाठ के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान को सम्पन्न किया गया।
आज सर्वपितृ अमावस्या और शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ भी है। इस अवसर पर हुडको कालीबाड़ी में विशेष अमावस्या पूजा का आयोजन किया गया। संध्या 7.30 बजे से पूजा के बाद रात्रि 9.30 बजे से भोग और प्रसाद वितरण किया गया। पूजा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और धार्मिक वातावरण में आस्था की गूंज सुनाई दी।