विधायक देवेंद्र यादव ने सुनीं जनता की समस्याएँ, समाधान का दिलाया भरोसा

विधायक देवेंद्र यादव ने सुनीं जनता की समस्याएँ, समाधान का दिलाया भरोसा

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को सेक्टर-5 स्थित अपने विधायक निवास में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में नागरिक, महिला-पुरुष और युवा अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे।

लोगों ने पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था जैसी जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याएँ सामने रखीं। इसके साथ ही कई नागरिकों ने व्यक्तिगत परेशानियाँ भी बताईं। विधायक यादव ने सभी की बातें ध्यान से सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित करने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है और समस्याओं का समाधान पूरी गंभीरता से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ समाज निर्माण में योगदान देने की अपील की। विधायक की सहजता और संवेदनशील रवैये की लोगों ने सराहना की। कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।