वैशाली नगर में 17वें वर्ष की झंडा यात्रा आज, शाह परिवार के निवास से होगी शुरुआत

भिलाई। वैशाली नगर क्षेत्र में आस्था और परंपरा से जुड़ी झंडा यात्रा का आयोजन इस वर्ष 17वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह यात्रा 21 सितंबर 2025, रविवार को शाम 5 बजे MIG-58, वैशाली नगर स्थित शाह परिवार के निवास से प्रारंभ होगी।
शाह परिवार द्वारा वर्ष 2009 से शुरू की गई यह धार्मिक यात्रा हर साल श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली जाती है। इस बार की झंडा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सेन भी मौजूद रहेंगे। झंडा यात्रा में भक्तगण जयकारों के साथ शामिल होकर मां जगदंबा और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।