कस्टम मिलिंग घोटाला: ईडी की दुर्ग-भिलाई में बड़ी कार्रवाई, हुडको-तालपुरी सहित प्रदेशभर में 10 ठिकानों पर छापेमारी

कस्टम मिलिंग घोटाला: ईडी की दुर्ग-भिलाई में बड़ी कार्रवाई, हुडको-तालपुरी सहित प्रदेशभर में 10 ठिकानों पर छापेमारी

भिलाई। कस्टम मिलिंग घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी की छह सदस्यीय टीम सुबह-सुबह हुडको स्थित सुधाकर रावटे के घर पहुंची और तलाशी शुरू की। टीम दस्तावेज खंगालने के साथ रावटे से पूछताछ भी कर रही है। इसी दौरान दूसरी टीम तालपुरी में पूर्व आईएएस डॉ आलोक शुक्ला के घर दबिश देने पहुंची।

सूत्रों के मुताबिक मामला 140 करोड़ रुपये से अधिक के कस्टम मिलिंग स्कैम से जुड़ा है। ईडी की टीमें फिलहाल प्रदेश के 10 जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही हैं। इससे पहले इस घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आरोप है कि कस्टम मिलिंग के एवज में बिल का भुगतान केवल उन्हीं मिलर्स को किया जाता था जिन्होंने प्रति क्विंटल 20 रुपये की कथित रकम दी। ईडी ने इस मामले में 3500 पन्नों का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसमें 35 पन्नों की विस्तृत समरी भी शामिल है। ताजा छापेमारी से बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।