नुआखाई पर्व हमें संस्कृति और परंपरा से जोड़ता है- विधायक ललित चंद्राकर

नुआखाई पर्व हमें संस्कृति और परंपरा से जोड़ता है- विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पुरैना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में उत्कल गाड़ा समाज द्वारा नुआखाई जुहार भेंट उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण तथा अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए।  

विधायक ललित चंद्राकर ने सभी समाजजनों को नुआखाई पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि नुआखाई नई फसल के लिए आभार व्यक्त करने और समाज की एकता को मजबूत करने का पर्व है।  इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर रिसाली निगम शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।  अपने संबोधन में श्री चंद्राकर ने बताया कि नुआखाई ओड़िशा का प्रमुख लोक पर्व है, जो छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसका अर्थ है "नया खाना"। इस पर्व पर लोग आपस में "नुआखाई जुहार" और "भेंट जुहार" कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।  विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द की भावना को बल मिलता है और हम अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।