सामान खरीदने गए तीन नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांधकर मारपीट करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

सामान खरीदने गए तीन नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांधकर मारपीट करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

बलरामपुर रामानुजगंज। थाना रघुनाथनगर पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांधकर मारपीट करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा :- 296,351(2),115(2),126 bns,  jj एक्ट धारा 75, sc /st act धारा 3(1)(द ), 3(1)(ध), 3(2)(5)(क) के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी बाल गोविंद पंडो व राजेंद्र पंडो, निवासी ग्राम कोठी ने थाना रघुनाथनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24 जुलाई के शाम 4 बजे  प्रार्थी बाल गोविंद पंडो के तीन नाबालिक बच्चे आरोपी राम लखन सिंह के दुकान में सामान खरीदने गए थे जहां पर मामूली बात को लेकर आरोपी रामलखन सिंह के द्वारा नाबालिक बच्चों के हाथ को रस्सी से बांधकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी गई है।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रघुनाथ नगर में अपराध क्रमांक 123/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 126 bns,  jj एक्ट धारा 75, sc /st act धारा 3(1)(द ), 3(1)(ध), 3(2)(5)(क) कायम कर्बत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राम लखन सिंह पिता श्री शिरोमन सिंह ग्राम कोठी को आज दिनांक 11.0 9.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

नाम आरोपी :- राम लखन सिंह पिता शिरोमणि सिंह ग्राम कोठी थाना रघुनाथ नगर, जिला बलरामपुर रामानुजगंज