नाले में बहे दूसरे युवक का भी शव बरामद

भिलाई। एम जे कॉलेज जुनवानी, विनोबा नगर के नाले में बहने से दो लोगों की मौत की आशंका जताई गई थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और वृहद सर्च ऑपरेशन चलाया। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान टीम ने नाले से दूसरे युवक का शव बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान पवन खुटेल पिता घनश्याम खुटेल, उम्र 34 वर्ष, निवासी विनोबा नगर जुनवानी, थाना सुपेला, जिला दुर्ग के रूप में हुई है।