कट्टा और चाकू के सहारे ज्वेलर्स शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी को दबोचा

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में देशी कट्टा दिखाकर लूट की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक तिवारी टाटीबंध जनता कॉलोनी थाना आमानाका रायपुर का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर की शाम करीब 4:30 बजे प्रार्थी नितेश कुमार जैन (विजय ज्वेलर्स, चरोदा) की दुकान पर दो नकाबपोश युवक पहुंचे। एक युवक ने थैला आगे बढ़ाकर पिस्तौल निकालते हुए दुकानदार को धमकाया और कहा कि दुकान में रखे नकद और सोने-चांदी के जेवर थैले में डालो, वरना गोली मार दूंगा। दुकानदार ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक मोटरसाइकिल से भाग निकले। मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध क्रमांक 335/2025 धारा 309(5), 351(2), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस और ACCU टीम ने रायपुर के टाटीबंध कब्रिस्तान से आरोपी दीपक तिवारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी हरजीत सिंह के साथ लूट की कोशिश करना कबूल किया। हरजीत को रायपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।