सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी

दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा नौकरी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 15,00,000 रुपए गबन की गई है। आरोपी की पहचान हितेश सिन्हा उम्र 30 साल निवासी बोरसी रोड न्यू आर्दश नगर दुर्ग के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार थाना मोहन नगर में 10 अगस्त को प्रार्थी रूपेश कुमार पिता लालचंद उम्र 30 साल निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड 58 उरला ने लिखित आवेदन पेश कर पुलिस को बताया कि अनावेदक गणों द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के एवज मे फर्जी नौकरी का दस्तावेज तैयार कर नौकरी लगाने के नाम पर 15,00,000 रूपये का गबन किया गया है। शिकायत पर थाना मोहन में अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 420,467,468,471,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता लेते हुये थाना प्रभारी थाना मोहन नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन पर विशेष टीम गठीत कर आरोपी की पता साजी हेतु रवाना किया गया। 11 अगस्त को संबधित घटना के संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।