दुर्ग जनपद में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने दिया धरना, अध्यक्ष व सीईओ पर लगाया पक्षपात और कमीशनखोरी का आरोप

दुर्ग। 15वें वित्त आयोग की राशि आवंटन को लेकर दुर्ग जनपद पंचायत में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समर्थित 11 जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष और जनपद सीईओ पर भाजपा समर्थित सदस्यों को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाने और अपने क्षेत्र के साथ पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। धरना दे रहे सदस्यों का आरोप है कि दुर्ग जनपद में कुल 24 सदस्य हैं, लेकिन 15वें वित्त की राशि का वितरण केवल 13 भाजपा समर्थित सदस्यों के क्षेत्र में किया गया है। इससे कांग्रेस समर्थित 11 सदस्यों के क्षेत्र में आने वाले 38 गांवों में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।
धरने पर बैठे सदस्यों का यह भी आरोप है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष और सीईओ विकास कार्यों में कमीशनखोरी कर रहे हैं और जानबूझकर कांग्रेस समर्थित सदस्यों के क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले आयोजित जनपद सामान्य सभा की बैठक में भी यह मुद्दा गरमाया था। कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने वहां भी राशि आवंटन में हो रहे भेदभाव का विरोध जताया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, जिससे नाराज होकर उन्होंने यह प्रदर्शन किया। धरना स्थल से प्रदर्शनकारी सदस्यों ने स्पष्ट किया कि जब तक निष्पक्षता के साथ राशि का वितरण नहीं होता और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान राकेश कुमार हिरवानी, राजेन्द्र ठाकुर, किशोरी लाल देशमुख, श्रीमती संतोषी कृष्णा देशमुख, श्रीमती दामिनी मुकेश साहू, श्रीमती प्यारी बाई निषाद, श्रीमती मिलंतीन ठाकुर, श्रीमती लीलावती रूपेश देशमुख, ढालेश साहू, नन्दू साहू, श्रीमती झमित गायकवाड़ मौजूद थे।